Top News
Next Story
NewsPoint

e-paper, Amroha news 3 october 2024 today

Send Push

विधायक और DM ने बगद नदी में फावड़ा चलाकर किया श्रमदान
3 october 2024, Amroha अमरोहा। जनपद अमरोहा के विकासखंड गजरौला के ग्राम खाई खेड़ा खादर में चल रहे बगद नदी के जीर्णाेद्धार कार्य के अंतर्गत धनोरा विधायक राजीव तरारा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स जी ने फावड़ा चलाकर नदी की खुदाई कर श्रमदान किया ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र जी परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप व बड़ी संख्या में उपस्थित नरेगा मजदूरों द्वारा भी श्रमदान किया गया ।कार्यक्रम के अवसर पर माननीय विधायक राजीव तरारा जी और जिलाधिकारी निधि गुप्ता जी ने बगद नदी के किनारे वृक्षारोपण भी किया ।
image
गाँधी जयंती के अवसर न्यायालय परिसर में की साफ-सफाई

3 october 2024, Amroha अमरोहा। जिला दीवानी न्यायालय परिसर अमरोहा मुख्यालय पर अभिषेक कुमार व्यास, सिविल जज CD सी०डि०/ प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के निर्देशन में तथा जफीर अहमद, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा को अध्यक्षता में गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस व ADR ए०डी०आर० केन्द्र और मध्यस्थता के लाभ पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा के तत्वाधान में विधिक जागरूकता / साक्षरता संगोष्ठि/सेमीनार का आयोजन किया गया।
image
ड्राईविंग रेगयूलेशन का पालन करना हर वाहन चालक की जिम्मेदारी हैं:महेश कुमार शर्मा

3 october 2024, Amroha अमरोहा। प्रमुख सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं निधि गुप्ता वत्स जिलाधिकारी जनपद अमरोहा एवं कुंवर अनुपम सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद अमरोहा के निर्देशन में महेश कुमार शर्मा उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमरोहा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का शुभारम्भ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जे एस हिन्दु पी जी कालेज अमरोहा द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन नगर के जे एस हिन्दु पी जी कालेज अमरोहा के अभिनन्दन जैन सभागार में हुआ।
image
Amroha news : प्रधानाध्यापक के परिवार को नौकरी और 50 लाख का मिले मुआवजा
3 october 2024, Amroha अमरोहा। जनपद अमरोहा के विकास क्षेत्र गजरौला के संविलियन विद्यालय सुल्तानठेर में कार्यरत प्रधानाध्यापक संजीव कुमार द्वारा विद्यालय समय में की गई आत्महत्या से संगठन बेहद दुखद है। हमारे बीच से एक शिक्षक साथी का यूं चले जाना दिल को झकझोर कर देने वाला है। संगठन के माध्यम से यह मांग की जाती है कि इस प्रकरण में निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो,उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
image
Amroha News : नमामि गंगे के अंतर्गत स्वच्छता को लेकर जागरूक किया
3 october 2024, Amroha अमरोहा। नमामि गंगे के अंतर्गत जिला गंगा समिति अमरोहा के तत्वाधान में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे के नेतृत्व में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now